भागवत कथा सुनने मात्र से मानव प्राप्त हो जाता है मोक्ष: कृष्ण किशोर दास
धनोंदा में शुरू हुई सातदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | भागवत कथा सुनने के बाद मानव मोक्ष को प्राप्त हो जाता है। उक्त विचार कथावाचक भागवत आचार्य कृष्ण किशोर दास ने गांव धन्नौदा में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के शुभारंभ करने के उपरांत भक्तगणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कथावाचक भागवत आचार्य कृष्ण किशोर दास ने कहा कि भागवत कथा में वह सारा ज्ञान समाया हुआ है, जिसको सुनने के उपरांत कुछ और ज्ञान करने की आवश्यकता ही नहीं रह जाती। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के बताएं रास्ते पर चलकर मानव बुरे कर्मों से छूट जाता है तथा मोक्ष के धाम को चला जाता है। इसलिए हमें भागवत कथा अवश्य ही सुनाई चाहिए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम कराने वालों को खुद को तो पुण्य लगता ही है तथा कथा सुनने वाले प्रेमियों को भी इसका लाभ मिलता है। भागवत कथा वह ज्ञान है जो सुनने मात्र से ही मानव भवसागर से पार हो जाता है।