हनुमान जयंति पर आज बिजली घर प्रांगण कनीना में आयोजित होगा विशाल भंडारा

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 132 केवी पावर ग्रिड सबस्टेशन में आज 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे से पूर्व हवन किया जाएगा। जिसमें गणमान्यजनों की ओर से विश्वशांति के लिए आहुति डाली जाएगी। तदुपंरात भंडारा प्रांरभ किया जाएगा। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरिात किया जाएगा। बता दें कि पिछले 14 वर्ष से आयोजित किए जा रहे इस भंडारे में बिजली निगम कार्यालय के कर्मचारी अपने वेतन का कुछ हिस्सा प्रदान करते हैं। आमजन की ओर से भंडारे के समय सहयोग किया जाता है। शुरूआत में एक क्विंटल शूगर से प्रसाद तैयार किया गया था। उसके बाद प्रतिवर्ष एक-एक क्विंटल की बढौतरी की जाती रही। बिजली निगम के जीएसओ सजन सिंह व जेई रामरतन शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि हनुमान जयंति के उपलक्ष में 14वें विशाल भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें 14 क्विंटल शूगर के लड्डू, 14 क्विंटल आटे की पूडी व 14 क्विंटल सब्जि तैयार की जाएगी। प्रसाद बनाने का कार्य चार दिन पूर्व शुरू कर दिया गया था। इसके अलावा हनुमान मंदिर कोटिया, चेलावास में भी समारोह आयोजित किए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *