बाबा उमंद सिंह की स्मृति में 13 को होगा विशाल मेले का आयोजन

-12 को निकाली जाएगी झांकी व कलश यात्रा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बाबा उमंद सिंह महाराज का विशाल मेला आगामी 13 मई को आयोजित किया जायेगा। इस बारे में ताराचंद कौशिक ने बताया कि बुहाना में आयोजित इस दो दिवसीय समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 12 मई को सुबह सवा सात बजे बाबा के आश्रम से भव्य झांकी व कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बडी संख्या में श्रधालु हिस्सा लेगें। उन्होंने बताया कि रात्री के समय जागरण होगा जिसमें तरूण बाल्याण, ज्ञानेंद्र सरदाना, पूजाराव, रिंकु चोधरी, टिना, सुरेश बेनीवाल, विजेंद्र, जयाचोधरी रातभर धार्मिक भजनों की प्रस्तुती देगें। 13 मई को सुबह सवा दस बजे भंडारा प्रारंभ होगा जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में कबड्डी, कुश्ति व लडके एवं लडकियों की दौड का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किये जाएगें।