मकर सक्रांति पर्व पर धूनिगर की याद में छितरोली में आयोजित होगा विशाल मेला
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । छितरोली गांव में आज 14 जनवरी मंगलवार को मकर सक्रांति के अवसर पर बाबा धूनिगर की 76वीं स्मृति में विशाल धार्मिक मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खेलकूद प्रतिोगिता भी करवाई जाएगी। मेला कमेटी के वरिष्ठ सद्स्य सूबेदार सुखबीर सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को सुबह नैशनल कबड्डी शुरू की गई जिसमें विभिन्न स्थानों से आई टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि रात्री को जागरण का आयोजन होगा। जिसमें गायक कलाकर धार्मिक भजनों की प्रस्तुती देगें। 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से कुश्ति-कबड्डी व दौड शुरू होगी। नरेंद्र शस्त्री ने बताया कि मेले में पंहुचने वाले श्रद्धालेओं के लिए भंडारे का भी प्रबंध किया गया है।