कनीना में होटल संचालक की हृदय आघात से मौत
-मोबाइल देखते देखते कुर्सी पर हुआ ढेर
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में कोसली रोड स्थित एक 42 वर्षीय होटल मालिक का हृदयाघात होने से निधन हो गया। इस संदर्भ में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें वह मोबाइल देखते-देखते कुर्सी से नीचे लुढककता हुआ दिखाई देता है। इसी दौरान उसकी मौत हो जाती है | सूचना मिलने पर परिजन उसे उप नागरिक अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। होटल मलिक की पहचान गांव गाहड़ा निवासी सुनील शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार करीब साढ़े सात बजे सुनील खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था। उसके बाद वह होटल में चला गया। काउंटर की कुर्सी पर बैठकर मोबाइल देखने लगा तभी हृदयाघात हो गया। कुर्सी से नीचे गिरा देख वहां पर मौजूद किरायेदार व अन्य कर्मचारियों ने उसे संभालने की कोशिश की। बेहोशी की हालत में उसे कनीना के अस्पताल में दाखिल कराया गया | मृतक तीन बच्चों का पिता है। जिसमें दो लड़के व एक लड़की है। बड़े लड़के की आयु 15 साल है, जबकि दूसरी लड़की 13 साल व उससे छोटा लड़का है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा करवरकर परिजनों को सौंप दिया है जहां गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया |
