पिनगवां में हुआ ऐतिहासिक कुश्ती दंगल, नासिर पहलवान ने 170000 की फाइनल कुश्ती जीती।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के पिनगवां कस्बे में स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में पहली बार आयोजित एक दिवसीय भव्य कुश्ती दंगल ने इतिहास रच दिया। दंगल में अलग-अलग जगहों से आए नामी पहलवानों ने अपनी जोरदार कुश्ती का प्रदर्शन किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दंगल में नासिर पहलवान अपने प्रतिद्वंदी को मात्र एक मिनट में पटखनी देकर शानदार जीत हासिल की और 1,70,000 की फाइनल कुश्ती अपने नाम की। उनकी जीत पर दर्शकों ने तालियों और नारों से पूरा स्टेडियम गुंजा। दंगल का आयोजन पिनगवां सरपंच मनोज द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजपा नेता एजाज खान, एएसपी आयुष यादव,डीएसपी जितेंद्र राणा समेत कई गणमान्य व्यक्ति और कमेटी सदस्य मौजूद रहे। सरपंच मनोज ने कहा कि आजकल हमारे युवा नशे और साइबर अपराध जैसी बुराइयों की ओर जा रहे हैं। हमारा मकसद इस तरह के खेल आयोजनों के जरिए युवाओं को खेलों से जोड़ना और उन्हें एक नई दिशा देना है। हमें गर्व है कि पिनगवां में पहली बार इतना बड़ा दंगल हुआ और युवाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दंगल में 100 से लेकर 1,70,000 तक की कुश्तियाँ कराई गईं। हर मुकाबले के विजेता पहलवानों को कमेटी द्वारा इनाम और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे स्टेडियम में पुलिस बल टीम तैनात रही ताकि आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। दंगल देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्या में दर्शक उमड़े। स्टेडियम खचाखच भरा रहा और माहौल में जयकारों और पहलवानों के जोश की गूंज देर तक सुनाई देती रही। इस ऐतिहासिक दंगल ने पिनगवां कस्बे में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी है। आयोजक समिति ने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में इसे और बड़े स्तर पर कराया जाएगा ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *