स्वस्थ व्यक्ति को निरंतर अंतराल पर जरूर करना चाहिए रक्तदान: संजीव कुमार

– जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से आईटीआई झामुवास में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को जिला रैडक्रॉस सोसायटी नूंह की ओर से आईटीआई झामुवास तावड़ू में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार ने भी स्वयं रक्तदान करते हुए शिविर का शुभारंभ किया।
एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार ने शिविर में रक्तदाताओं का आह्वïान किया कि रक्तदान करने से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान महादान के समान है और यह न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। इसलिए स्वस्थ व्यक्ति को निरंतर अंतराल में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिनकी उम्र 18 से 60 वर्ष, वजन 45 किलो से अधिक व हिमोग्लोबिन 12.05 ग्राम न्यूनतम है तो नियमित तौर पर दवाइयां न खाता हो तो वह व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। मुख्य अतिथि ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता बैज एवं रक्तदाता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि आमजन को महत्वपूर्ण दिवसों पर रक्तदान, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम जरूर आयोजित करने चाहिएं।
रक्तदान शिविर में आईटीआई झामुवास के प्रधानाचार्य रतनलाल पुनिया ने मुख्यातिथि सहित सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक इंचार्ज स्वाति यादव ने बताया कि आज के शिविर में 52 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी को बुजुर्गों की पुण्य तिथि, माता-पिता की सालगिरह, महापुरुषों की जयंती, शहीदी दिवस के अवसर पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर के सफल आयोजन में आईटीआई के स्टाफ राजेश कुमार, छतर सिंह, प्रवीण कुमार, रैडक्रॉस के लिपिक नरेश कुमार, अक्षय कुमार, रामलाल, ब्लड बैंक स्टाफ महेश रावत, संदीप चौहान ने भी सहयोग किया।