पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर नमक नूह में हेल्थ कैंप लगाया गया

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर नमक नूह में हेल्थ कैंप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे फर्स्ट एड, पौष्टिक आहार लेने, सड़क सुरक्षा और ग्रुप एक्टिविटी का अलग अलग दिन आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया l इस जागरूकता सेमिनार की अध्यक्षता प्रिंसिपल शमीम अहमद ने की। पीएम श्री विद्यालय फिरोजपुर नमक में डॉक्टर्स के अलावा नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यो ने अपनी सेवाएं दी। जागरूकता सेमिनार में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सेमिनार में मुख्यतः पौष्टिक आहार लेने, सड़क सुरक्षा नियमों की पालना जैसे नाबालिग से वाहन ना चलवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, आपातकाल वाहन को तुरंत रास्ता देने, आपातकाल नम्बरों के बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय चालक के साथ बैठी सवारी को भी हेलमेट, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी दुर्घटना के दौरान घायल को मौके पर एंबुलेंस पहुंचने या अस्पताल पहुंचने तक उपयुक्त प्राथमिक सहायता, हार्ट अटैक, सिक्का निगलना, आगजनी के दौरान धुआं होने, बिजली का करंट लगने, पानी में डूबने, शरीर से बहुत खून बहने की स्थिति में पीड़ित को ट्रांसपोर्ट करने, हार्ट के कार्य न करने तथा सांस न आने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सीपीआर का प्रयोगात्मक तरीका समझाया।