कनीना-नारनौल मार्ग पर कार व बाइक में हुई आमने-सामने की टक्कर

-सुंदरह के व्यक्ति की दर्दनाक मौत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-नारनौल सडक मार्ग पर सुंदरह के समीप घटित एक सडक हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में सुंदरह निवासी नितिन ने दोंगडा बहीर पुलिस चैकी में दी शिकायत में बताया कि 2 अप्रैल को सांय करीब 4 बजे उसका पिता धर्मेंद्र कुमार बाइक पर सवार होकर नारनौल से घर आ रहा था कि सुदंरह में फिलिंग स्टेशन के समीप पंहुचा तो सामने से तेज गति से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे धर्मेंद्र कुमार बाइक से गिरकर गंभीर रूप् से घायल हो गया वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल व्यक्ति को गांव के ही हुनेश व कर्ण सिंह ने उपचार के लिए नारनौल के निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सैंटर के लिए रैफर कर दिया। नागरिक अस्पताल नारनौल लेकर गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस चैकी इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं हादसे के आरोपी कार चालक के विरूध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।