श्रीकृष्ण गोशाला कनीना में 25को होगा हवन का आयोजन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | श्री कृष्ण गौशाला कनीना कनीना में रविवार, 25 मई को नोतपा के प्रारंभ होने पर हवन का आयोजन किया जाएगा। मा कृष्ण सिंह यादव ने बताया कि सुबह 8 बजे आयोजित होने वाले इस हवन समारोह में गोशाला के पाधिकारी व दूर-दराज से आए प्रबुद्धजन हिस्सा लेगें। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते गायों में दूध देने की क्षमता घटती जा रही है। उन्हें हीटवेव से बचाने के लिए टीनशेड तथा उचित देखरेख की जरूरत है।