बल्लभगढ़ से खाटू फागुन लक्खी मेले में पैदल निशान यात्रा कर पहुंचा श्रद्धालुओं का समूह

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का वार्षिक लखी मेला शुरू हो चुका है जो होली के अवसर पर हर साल लगता है इस साल भी खाटू श्याम लक्खी मेला 28 फरवरी 2025 से शुरू हुआ है जो 12 दिन के लिए लगा हुआ है जिसमें श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। इस वर्ष भी बल्लभगढ़ से श्रद्धालुओं का समूह इकट्ठा होकर यात्रा में शामिल हुए है। जो पैदल निशान यात्रा को लेकर खाटू जी पहुंचे। इस यात्रा में भगत जी पृथ्वी सिंह, नीरज, संजय श्यामप्रेमी, देवेंद्र, सूरज, अरुण ,नवीन ,भूमि ,रिंकी, करण ,रणधीर श्याम प्रेमी पहुंचे और बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाई।