महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए कनीना से श्रधालुओं का जत्था रवाना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह है। ये बातें कनीना उपमंडल के गांव बागोत स्थित बाघेश्वर धाम के महंत रोशनपुरी ने बृहस्पतिवार को बागोत से प्रयागराज रवाना होने से पूर्व श्रधालुओं से कही। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ जिले से हजारों की संख्या में भक्तजन प्रयागराज पंहुचेगें। महंत ने कहा कि प्रयागराज में संगम के तट पर मकर सक्रांति के अवसर पर शाही स्नान होगा जिसमें उनका जत्था भी डुबकी लगाएगा। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में यात्रियों के इहरने तथा भोजन भंडारे की समुचित व्यवस्था की गई है। उनके जत्थे में दर्जनभर श्रधालु शामिल थे। जिन्होंने बुहस्पतिवार सुबह रवाना किया गया।