हतोड़ी सरपंच खेडला के नेत्रत्व में नूहं में हुआ जल अभिषेक यात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत
City24news/अनिल मोहनिया
हतोड़ी सरपंच खेडला के नेत्रत्व में विकासशील सरपंच एसोसिएशन नूहं की टीम ने किया जल अभिषेक यात्रा का भव्य स्वागत
हतोड़ी सरपंच के नेत्रत्व खेडला ग्रामवासियो ने किया जल अभिषेक यात्रा का भव्य स्वागत
मेवात में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया जल अभिषेक यात्रा में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत
सोमवार को मेवात के नूहं में जल अभिषेक यात्रा का मुस्लिम समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
नूंह| पिछले वर्ष जल अभिषेक यात्रा के दौरान नूहं में हुई पत्थर बाजी के कारण हिंदू-मुस्लिम भाईचारे में आई खटास को खत्म करने और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कायम करने के लिए इस बार मेवात के मुस्लिम संगठनों ने जल अभिषेक यात्रा पर फूल बरसाए और अलग-अलग जगहो पर लगी मुस्लिम सामाजिक संगठनों की पानी की छबील और श्रधालुओ को फूल मालाए पहनाने का जोश और जज्बे ने ये साबित कर दिया की मेवात में सदियों से चले आ रहे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म नहीं किया जा सकता है| मुस्लिम समाज के लोगों व मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पर जल अभिषेक यात्रा में आए श्रद्धालुओं को फूलमाला पहनाकर व् जलपान की व्यवस्था कर उनका भव्य स्वागत किया |
स्वागत की इस कड़ी में तिरंगा पार्क खेडला में हरियाणा विकासशील सरपंच एसोसिएशन के प्रधान चौ. रफीक हतोड़ी सरपंच ने सेकड़ो ग्रामवासियों की उपस्तिथि में फूल बरसाकर जल अभिषेक यात्रा में आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया तथा जलपान कराया | चौ. रफीक हतोड़ी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले वर्ष चंद शरारती लोगो ने मेवात में बरसों से चले आ रहे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खराब करने की कोशिश की थी लेकिन इस भाईचारे को कायम करने के लिए मेवात के मुस्लिम संगठनों ने यात्रा में आए श्रद्धालुओं का फूल माला पहनकर जगह-जगह पर पानी पिलाकर और उनको जलपान कराकर स्वागत कर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कायम करने की मिसाल पेश की गई है यात्रा के दौरान चौधरी रफीक हतोड़ी ने ग्रामवासियों के साथ तिरंगा पार्क से गुजरने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को रोकर उनके ऊपर पर फूल बरसाए और उनको जलपान कराया |
इस दौरान गावं के हरियाणा विकासशील सरपंच संगठन के प्रधान चौधरी रफीक हतोड़ी, आरिफ सरपंच, मास्टर पप्पू, मास्टर सुभाष, अय्यूब नम्बरदार, वल्ली पहलवान, मास्टर हेतराम, रतनलाल, नानक, देशराज, फजरू, गेना,सोराब, हाजी खुर्शीद, हाजी इदरीश, गुल्लू, मेम्बर वसीम, मुस्तुफा, कासिम बिलाल, रवि, दिनेश, मनीष, इस्माइल, सब्बीर. पहलु, करण, नवीन, भगवानदास, कल्लू सेठ, मास्टर सरीफ, सुस्सन, देवकी, मिन्दर, देवेन्द्र, वजीर, शेर मोहम्मद, सोकत, मास्टर अहमद, हसन मोहम्मद, युनुस नम्बरदार, वाजिद, शहीद, नासिर, आलम, तय्यब, दुल्ली, तहसीम, युसूफ सहित सेकड़ो लोगो ने यात्रा में आये श्रद्धालुओं के स्वागत में फूल बरसाए और उन्हें मालाए पहनकर गले लगाया और हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के लिए एक मिसाल पेश की गई ।