नूंह के नलेश्वर शिव मंदिर पहुंची भक्ति शक्ति यात्रा का भव्य स्वागत

– देश के प्रधान सेवक द्वारकाधीश पहुंचकर अलख जगाने का काम कर रहे हैं।
– मंदिरों को बनाएं शक्ति केंद्र,भक्ति शक्ति यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग
– समाज के अंतिम छोर तक पहुंचेगा सनातन संस्कृति की ज्योत ।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह के पांडव कालीन प्राचीन नलेश्वर शिव मंदिर पर अक्षय तृतीया के अवसर पर शुरू हुई भक्ति शक्ति ज्वाला ज्योति यात्रा के नलेश्वर शिव मंदिर पहुंची। भक्ति शक्ति ज्वाला ज्योति यात्रा का मंदिर परिसर पहुंचने पर लोगों के द्वारा स्वागत किया गया तथा यात्रा में आए महंत व योगी ने नलेश्वर शिव मंदिर पर जल अभिषेक किया।
नलेश्वर शिव मंदिर में भक्ति शक्ति ज्वाला ज्योति शोभा यात्रा के स्वागत के लिए जीएस मलिक, नरेंद्र पटेल, डॉ सुरेश बघेल, हेमराज शर्मा, कीर्ति सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।
भक्ति शक्ति ज्वाला ज्योति यात्रा में आए शाश्वत हिंदू प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं मंदिर हमारे भक्ति के केंद्र हैं मंदिर सनातन संस्कृति के संवाहक हैं भारत के हर कोने में हर हजार की आबादी के बीच कोई न कोई मंदिर है मुगलों सहित अनेकों सनातन संस्कृति के शत्रुओं ने मंदिरों को विध्वंस करने की कोशिश की है। प्राचीन काल में मंदिर हमारे समाज के न सिर्फ ऊर्जा और अध्यात्म के केंद्र थे बल्कि मंदिरों से अनेकों सामाजिक गतिविधियों को चलाया जाता था। भारत में न्याय के मामले हो या स्वावलंबन के, या शिक्षा के या स्वास्थ के, या आध्यात्मिक सामाजिक आर्थिक जागरण के सभी मामलों को मंदिर के माध्यम से समाधान किया जाता है ।
इस अवसर पर भक्ति शक्ति यात्रा के संयोजक और शाश्वत हिंदू के संयुक्त महामंत्री योगी अनूप नाथ ने कहा कि ये यात्रा हिमाचल प्रदेश के माता ज्वाला देवी से ज्योत लेकर 9 प्रांतों को होते हुए लगभग 2000 किलो मीटर की यात्रा के बाद मध्यप्रदेश के घुरेल स्थित श्री पशुपति नाथ मंदिर में ज्योत प्रज्वलित कर के सम्पन्न होगी। योगी ने बताया कि हर मंदिर को फिर शक्ति केंद्र में बदलने की जरूरत है मंदिरों को सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनाना है।
सनातन संस्कृति की ज्योत समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे और सामाजिक समरसता का भाव जन जन मे जागृत हो। इस यात्रा का उद्देश्य “दो घंटे मंदिर के नाम, राष्ट्र निर्माण के काम’ अभियान चलाकर इस विचार को समाज के हर छोर तक पहुंचानी है। नाथ पंथ के आदि गुरु गोरखनाथ जी के पुण्य स्मृतियों को जन जन तक पहुंचा कर ये यात्रा समाज में सांस्कृतिक जागृति लाने का कार्य कर रही है।
प्रतिदिन हजारों लोगों के साथ संवाद के साथ ये यात्रा द्वारा जन जन मे एक नई ऊर्जा और अध्यात्म की जागृति हो रही है। इस यात्रा में सामाजिक समरसता मंच, नाथ संप्रदाय सहित अनेकों सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संगठनों ने हिस्सा लिया। इस भक्ति शक्ति यात्रा मे मार्गदर्शक प्रमोद कुमार ने ज्वाला मंदिर से यात्रा का शुभारम्भ कर शुभकामनायें दी।