“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत नूंह में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

-देशभक्ति के नारों से गूंजे बाजार, लोगों को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए किया प्रेरित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आज सोमवार को जिले में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। यह तिरंगा यात्रा अनाज मंडी नूंह से आरंभ होकर मुख्य बाजार से होती हुई गांव खेड़ला स्थित शहीदी पार्क तक निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद व भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने की।
यात्रा में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, व्यापारी वर्ग, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। रास्तेभर लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर जाकिर हुसैन व जान मोहम्मद ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना है। उन्होंने सभी जिला वासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, प्रतिष्ठानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
यात्रा का समापन शहीदी पार्क पर हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा रहा।
इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के चेयरमैन मनीष जैन, रमेश मानुवास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।