नगीना में निकली धार्मिक भव्य महाआरती

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | श्री दिगम्बर जैन समस्त समाज परिवार नगीना की ओर से दशलक्षण महापर्व पर नगीना में भव्य महाआरती ढोल नगाड़ो के साथ धूमधाम से निकली गई।उक्त जानकारी देते हुए सर्व जातिय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने बताया की आरती के पुण्यार्जक सुरेश चंद अमित कुमार जैन पुन्हाना वालों के निवास स्थान वार्ड नम्बर09 से महाआरती प्रारंभ होकर स्वर्णकार चौक, झबला मोहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, सीताराम मंदिर मार्ग से भक्तजन गाते झूमते नाचते श्री चंद्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचे।जहां पर पंडित शुभम जैन सागर वालों की सानिध्य में संगीतमय जिनेन्द्र प्रभु की भक्तिभाव से महाआरती की गई तो सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर जैन समाज नगीना के अध्यक्ष अनिल जैन, हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन नंबरदार, जजपा के जिला प्रवक्ता राहुल जैन ,भगवती देवी, किशन चंद जैन, राकेश जैन, ऋषभ जैन, महावीर प्रसाद जैन, अनिल जैन, नरेंद्र जैन, रतन माला जैन, सविता जैन, संध्या जैन,याशिका जैन, राधिका जैन,चंचल महेता ,रानीकुमारी आदि उपस्थित रहे।