जिला नूंह में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
– मुख्य अतिथि रहे हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री संजय सिंह
– जिला नूंह के 38 हजार 262 किसानों के खाते में लगभग 7 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपए की राशि की गई हस्तांतरित
– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना है : संजय सिंह
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के शुभ अवसर पर जिला नूंह के लघु सचिवालय स्थित सभागार में एक भव्य और गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, पंचायत सदस्यों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री संजय सिंह रहे, जिन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों के कारण आज किसान उन्नति कर रहा है।
संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए देश में चलाई जा रही सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई 21वीं किस्त के अंतर्गत देशभर के पात्र किसानों को 18 हजार करोड़ रुपए की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई है। जिसमें जिला नूंह के 38 हजार 262 किसानों के खाते में लगभग 7 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है। इस वित्तीय सहायता से किसानों को खेती से जुड़ी आवश्यकताओं—जैसे बीज, खाद, उपकरण और अन्य संसाधनों की पूर्ति—में बड़ी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नूंह जैसे कृषि प्रधान जिलों में यह योजना किसानों को स्थायी समर्थन प्रदान कर रही है और इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है। उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती, जल संरक्षण, फसल विविधिकरण और उन्नत तकनीकों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने जिले में लागू विभिन्न योजनाओं और किसान-हितैषी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। अधिकारियों ने बताया कि नूंह जिले के पात्र किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि की राशि जमा कर दी गई है और यदि किसी किसान को किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो विभाग द्वारा उसकी सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान किसानों के लिए संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें फसल बीमा योजना, प्राकृतिक खेती, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड, सिंचाई प्रबंधन और सरकारी सहायता योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किसानों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए, जिन पर अधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए समाधान का आश्वासन दिया।
किसानों ने प्रधानमंत्री और सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रूप से मिलने वाली इस सहायता राशि ने उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है और खेती के प्रति उनका विश्वास और संबल बढ़ाया है।
कार्यक्रम का सफल आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, नूंह तथा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह, सौहार्द और किसानों के प्रति सम्मान का भाव देखने को मिला।
इस अवसर पर उपायुक्त अखिल पिलानीे, जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, पूर्व भाजपा प्रत्याशी आजाद अहमद, कृषि विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र देव आर्य विभिन्न गणमान्य व्यक्ति स्थित रहे।
