नगीना में क्षमावाणी पर्व पर निकाली भव्य शोभायात्रा।

0

City24news/अनिल मोहनिया
-मां जिनवाणी के मान सम्मान में शोभायात्रा में सम्मिलित हुआ सर्वसमाज
-मां जिनवाणी को पालकी में विनयपूर्वक विराजमान कर निकाली भव्य शोभायात्रा
-छोटो ने गलतियों के लिए बड़ों के चरण स्पर्श कर मांगी क्षमा

नूंह | दशलक्षण पर्व के विधिपूर्वक संपन्न होने के पश्चात जैन समाज नगीना ने हर्षोल्लास व धूमधाम से क्षमावाणी पर्व के मेला का भव्य आयोजन किया। उक्त जानकारी सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने देते हुए बताया की प्रातःकाल श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना में जिनेंद्र प्रभु का प्रक्षाल व शांति धारा की गई। प्राणी मात्र के आत्म कल्याण के निमित्त विधिपूर्वक पूजा अर्चना की।

मां जिनवाणी को डोला में किया विराजमान :- श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर नगीना से ढोल नगाड़ा व बैंड बाजा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। रजत ने बताया की जैन ग्रंथ मां जिनवाणी को पूर्ण निष्ठा, आस्था, लगन ,श्रद्धा, समर्पण, भक्तिभाव, मान सम्मान,आदर सत्कार,विनयपूर्वक, विधिमय, विधि पूर्वक डोला ( पालकी) में विराजमान कर मां जिनवाणी का गुणगान कर मां जिनवाणी की स्तुति व पठन- पाठन- वाचनकर शोभा यात्रा निकाली।

मां जिनवाणी केआदर- सम्मान में सम्मिलित हुआ सर्व समाज:- मां जिनवाणी के आदर – सम्मान में शोभायात्रा में सर्व समाज के सदस्य सम्मिलित हुए । जिससे शोभायात्रा की शोभा – आभा कई सौ गुना अधिक बढ़ गई। शोभा यात्रा की रौनक व खुशहाली में चार चांद लग गए । ये शोभा यात्रा आपकी प्रेम भाव के लिए दूर दराज व क्षेत्र की जनता के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करेगी।

 जमकर दिखाए पट्टेबाजी के जौहर:- युवाओं ने जमकर पट्टेबाजी के जौहर दिखाकर उपस्थित जनसमूह को दांतों तले उंगलियां दबाने पर विवश कर दिया । समाज के मार्गदर्शक बुजुर्गों ने भी पट्टेबाजी के दो दो हाथ आजमा कर सबको रोमांचित कर दिया। मातृशक्ति ने भी पट्टेबाजी के जौहर दिखाकर सबको दंग व आश्चर्य चकित कर दिया 

मातृशक्ति ने गाये धार्मिक व मार्मिक भजन:- शोभा यात्रा में मातृशक्ति ने अपनी अमृतमय वाणी से अमृतमय धार्मिक व मार्मिक भजन गाकर सारे वातावरण को भक्तिमय प्रकाश से ओतप्रोत कर दिया। धार्मिक भजनामृत भजनों पर उपस्थित जनसमूह भी झूमने पर विवश हो गया। वही मार्मिक भजनों पर उपस्थित जनसमूह की आंखों से आंसू छलक गए।

कहां-कहां होकर निकली शोभायात्रा:- श्री दिगंबर जैन मंदिर नगीना से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री झबला मोहल्ला, श्री हनुमान मंगल मंदिर, मुख्य बाजार, गोहर वाली चौक,से होती हुई शोभायात्रा श्री दुर्गा माता मंदिर पथवारी आदि विभिन्न मार्गो व चौराहो से होती ही वापिस श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर पहुंची।

 धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम: जैन मंदिर जी के प्रांगण में आयोजित के प्रांगण में नन्हे मुन्ने बच्चों ने धार्मिक, मार्मिक, रंगारंग मनभावन कार्यक्रमों की जीवंत प्रस्तुति कर उपस्थित जनसमूह को आनंदित व भाव विभोर कर दिया। बच्चों को पारितोषिक देकर उनका उत्साह वर्धन भी किया गया।

विभिन्न व्यंजनों का लिया आनंद: मेला में विभिन्न प्रकार के व्यंजन ढकलो पर लगे हुए मुख्य रूप से रबड़ी रसमलाई बर्फी बंगाली रसगुल्ले चार्ट पकौड़ी गोलगप्पे छोले समोसे टिक्की विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी लिया।

जिनेंद्र प्रभु का जलाभिषेक:-सायं 4:30 देश व विश्व कल्याण, की सुख- शांति – समृद्धि -खुशहाली आपकी प्रेम- सौहार्द -प्राणिमात्र के आत्म कल्याण के लिए अहिंसा परमो धर्म की भावना के साथ स्वर्ण रजत रत्न जड़ित मंगल कलशों के द्वारा जिनेन्द्र प्रभु का विधिपूर्वक विधिविधान व मंत्रोच्चारणो से शांति धारा व जलाभिषेक किया गया तो पूरा मंदिर परिसर अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो, भगवान महावीर स्वामी, भगवान पार्श्वनाथ के जयघोषों से गुंजायमान हो गया।

छोटो ने मांगी बड़ो से क्षमा:-बीते गत् वर्षों में जाने-अनजाने,प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से हुई भूल-गलतियों के लिए प्राणिमात्र से एवं एक – दूसरे से क्षमायाचना की। छोटो ने अपने से बड़ों के चरण स्पर्श कर शुद्ध मन- वचन -काय से क्षमा मांगी तो बड़ों ने भी हृदय की विशालता को दिखाते हुए उन्हें अपने गले से लगाकर उनके जीवन की मंगल कामना करते हुए उन्हें जुगजुग (दीर्धायु) जीने का मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर जैन समाज नगीना के प्रधान अनिल जैन, हरियाणा नम्बरदार एशोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन नम्बरदार,महावीर जैन,अनिल जैन,राहुल जैन एडवोकेट,सुनील जैन,रजत जैन,अमित जैन मेडिकल स्टोर राममनाथ जैन,प्रदीप जैन, बृजमोहन समाजसेविका राधिका जैन,विशाखा जैन,संध्या जैन,सुमन जैन,याशिका जैन,रत्नमाला जैन, रजनी जैन,रोहित जैन, बंटी जैन,ओमप्रकाश जैन, हेमराज जैन,मोनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *