खाटू श्याम की निकाली भव्य निशान यात्रा व अलग-अलग स्थानों पर हुए संकीर्तन
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । श्याम सेवादार ग्रुप 24 तारीख वाले ट्रस्ट द्वारा तृतीय श्री श्याम संकीर्तन के उपलक्ष में सुबह 11:00 बजे ढोल बाजे डीजे व बाबा की भव्य झांकी के साथ व बाबा के निशानों के साथ भव्य निशान यात्रा हनुमान मंदिर,महावीर कॉलोनी से उत्सव स्थल तक निकाली गयी वही रात्रि 7:00 बजे से अग्रवाल धर्मशाला चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में पंडित कुमुद कृष्ण शास्त्री जी बरसाना से,श्री चैतन्य दाधीच मुंबई से,सुश्री नम्रता कारवा मुंबई से, गौरव दत्त तिजारा से व राहुल गुप्ता बल्लबगढ़ के द्वारा सभी श्याम भक्तों के औसाथ मिलकर भजनों की गंगा प्रवाहित की गयी,ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने आए हुए सभी भक्तों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया रात्रि कीर्तन में आरती के बाद सभी भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया।
वहीं सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद में 2024 वी.के.वी.जागरण 21वाँ दिव्य दर्शन उत्सव का आयोजन शाम 5:00 बजे से किया गया, आयोजक विनय गोयल जी ने बताया कि देवेंद्र पुजारी जी चुलकाना धाम व श्री मनु शशि जी महाराज के पावन सानिध्य में सैनिक कॉलोनी में भव्य त्री शक्ति दरबार श्री सालासर बालाजी महाराज,मेहंदीपुर बालाजी महाराज व श्री श्याम बाबा का लगाया गया,जिसमें भारत के मशहूर व प्रसिद्ध भजन प्रवाहक कन्हैया मित्तल जी चंडीगढ़ वाले ने बालाजी महाराज व श्याम बाबा के भजन छम छम नाचे देखो वीर हनुमान व हम हारे हारे हारे,तुम हारे के सहारे जैसे भजनों से पूरा पंडाल मंत्र मुग्ध कर दिया वही मंयक अग्रवाल,मोना मेहता,अंश वंश,रिंकू भैया व दिल्ली से आये प्रमोद अग्रवाल जी द्वारा बाबा का अद्भुत फूलों से श्रृंगार किया गया, कीर्तन में आए हुए सभी भक्तों का गोयल परिवार व दहिया परिवार द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया,आये सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया व रात्रि आरती के पश्चात सभी भक्तों को बाबा के भोग का प्रसाद वितरित किया गया।