आस्पायर ग्लोबल स्कूल रहीड़ा–पुन्हाना के उद्घाटन पर राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का भव्य आयोजन
City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए आस्पायर ग्लोबल स्कूल रहीड़ा–पुन्हाना के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में देशभर से आए शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामाजिक चिंतकों ने भाग लेकर स्कूली शिक्षा से जुड़े वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर गंभीर एवं सार्थक विमर्श किया।
सम्मेलन को भिवानी–महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मवीर सिंह ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है और गुणवत्तापूर्ण, समावेशी तथा मूल्य-आधारित शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में आधुनिक शैक्षिक संस्थानों की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंजीनियर मम्मन खान (विधायक, फिरोजपुर झिरका), जान मोहम्मद (जिला प्रमुख, नूह), चौधरी इसरायल खान (विधायक, हथीन), चौधरी हबीबुर्रहमान (पूर्व विधायक, नूह), डॉ. मोहम्मद शफीक (HCS) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आस्पायर ग्लोबल स्कूल की स्थापना को क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
सम्मेलन में शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों, तकनीक के संतुलित उपयोग, बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर डॉ. शीद, इरशाद खान (चेयरमैन), एजाज़ खान काट, हाजी साहब खान सिंगार, शौकत घुड़चढ़ी, साजिद सरपंच मलाई, तैयब हुसैन घासेड़या, लेक्चर हुमायूं खान, सहूद मैनेजर, कर्नल मंसूर, उमर पाड़ला (जिला पार्षद), प्रोफेसर अल्ताफ खान, एडवोकेट तालीम नीमका, एडवोकेट ताहिर देवला, फखरुद्दीन चेयरमैन, डॉक्टर रियाज खान, डॉक्टर सदफ सलीम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में अलिफ फाल्कन इंटरनेशनल स्कूल, नूह के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने गीत, नाटक, भाषण और नज़्म के माध्यम से शिक्षा व सामाजिक मूल्यों का सुंदर संदेश दिया। मंच संचालन फाल्कन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल मुबाशिर ने कुशलता से किया।
इस राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन की अध्यक्षता मौलाना याहया करीमी ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने शिक्षा को केवल रोजगार से नहीं, बल्कि नैतिकता, चरित्र निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी शिक्षा ही आने वाली पीढ़ी को मजबूत, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बना सकती है।
आयोजकों ने बताया कि आस्पायर ग्लोबल स्कूल क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था और मूल्य-आधारित शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। यह राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन शिक्षा में सकारात्मक बदलाव और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।
