नूंह में महाराजा अग्रसेन जयंती पर कवि सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पटेल वाटिका नूंह में अग्रवाल समाज के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नूंह जिले के साथ-साथ फिरोजपुर झिरका, पुनहाना, तावडू, नगीना, पलवल, सोहना सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग पहुंचे। समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों का मंच पर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद मंच से कवियों ने अपनी रचनाओं और काव्य पाठ से समाज को एकता, सहयोग और संस्कारों का संदेश दिया। कार्यक्रम में हास्य, व्यंग्य और राष्ट्रप्रेम से भरपूर कविताओं ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा शुरू किए गए “एक रुपया एक ईंट” अभियान को भी मंच से प्रोत्साहित किया गया। समाज के लोगों ने इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया और समाज की एकता तथा विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

परिवार मिलन समारोह में सभी उपस्थित लोगों ने आपसी मेलजोल को बढ़ाने, युवाओं को समाज की परंपराओं से जोड़ने और सामूहिक प्रगति के लिए एक साथ कदम बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में रूपराम गर्ग (प्रधान),नरेंद्र पटेल,जीतेन्द्र सिंगला,मनोज मंगला,संदीप गर्ग (बॉबी),मनोज गर्ग (टीनू),हेमन्त गर्ग,धीरज गुप्ता,परवीन गर्ग,गुलशन जैन,सुनील गर्ग ,लाला कपडे वाले, विष्णु सिंगला,नीरज सिंगला, कमल गोयल, पंकज सिंगला, कमल बंसल, बाबा केसर आढ़ती ,गिर्राज सिंगला हलवाई,विपिन जैन एडवोकेट ,सचिन जैन ,सचिन सिंगला,महेंद्र गोयल आढ़ती ,नरेंद्र गर्ग आढ़ती, सुशील जैन सहित अग्रवाल समाज के कनमणि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *