जिला नूंह में 29 से 30 अक्टूबर तक होगा जिला युवा महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | आईटीआई नूंह के प्रिसिंपल सुधीर कुमार ने बताया कि युवा अधिकारी एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा राज्यभर में जिला युवा महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला नूंह में यह भव्य आयोजन आगामी 29 से 30 अक्टूबर को किया जाएगा। यह महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा, सृजनशीलता और लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। दूसरा चरण 29 से 30 अक्टूबर को फरीदाबाद, पलवल, नूंह, गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, सोनीपत और भिवानी जिलों में होगा। जिला में होने वाले इस आयोजन में युवाओं के लिए विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें प्रमुख हैं — समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, लोक वाद्य यंत्र वादन, लोक कला प्रदर्शन तथा विज्ञान मेला। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से नूंह जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा। विजेता प्रतिभागियों को एक हजार 100 से 31 हजार रुपए तक के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक चेतना, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति गर्व की भावना को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेंगे। इच्छुक युवा 24 अक्टूबर 2025 तक विभाग की वेबसाइट अथवा जिला स्तर पर निर्धारित केंद्रों के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। यह आयोजन जिला स्तर पर युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपनी कला, ज्ञान और ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में प्रयोग कर समाज निर्माण में योगदान दे सकेंगे।