कस्बा नगीना में हुआ भव्य भारत मिलाप

-समाजसेवियों को किया सम्मानित
-श्री राम प्रभु का किया राज्याभिषेक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कस्बा नगीना में रामलीला के दसवें दिन दशहरा के मेला के पश्चात लक्ष्मण जी के द्वारा लंका के राजा के रूप में विभीषण का राजतिलक, राम प्रभु का लक्ष्मण, सीता, सुग्रीव, हनुमान आदि के साथ लंका से अयोध्या पहुंचना अयोध्या पहुंचने पर भव्य राम भरत मिलाप। राम प्रभु का राज्याभिषेक के दृश्यों ने जनता का मनमोह लिया।
रामलीला की सफल आयोजन के उपलक्ष में श्री रामलीला विकास कमेटी के द्वारा कमेटी के अध्यक्ष कमल शर्मा समाजसेवी रजत जैन,सतपाल सैनी, प्रभुदयाल गंभीर का सम्मान का प्रतीक पगड़ी बांधकर ,शाल उड़ाकर, व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इसके अलावा कलाकारो, निर्देशक, रामलीला के स्वयंसेवक, प्रसाशनिकअधिकारी, पुलिस विभाग ,बिजली विभाग ,ग्राम पंचायत नगीना, व सफाई कर्मियों के सहयोग को लेकर उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पटल का एमिनेट पर्सन नितिन दुबे,सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन,श्री रामलीला कमेटी नगीना के अध्यक्ष कमल शर्मा,कोषाध्यक्ष गोविंद दुबे, सचिव ओमकार साहू, संरक्षक सतपाल सैनी, प्रभु दयाल गंभीर,परसराम सैनी,मोनू शर्मा,शेर सिंह सैनी, संदीप सैनी,आदि उपस्थित रहे।