नालंदा विद्यालय के स्थापना दिवस में राष्ट्रीय एकता और सनातन संस्कृति की दिखी झलक

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | नालंदा विद्यालय समूह ने सेक्टर सात-डी शाखा  में 47 वें स्थापना दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि श्री ब्राह्मण सभा सेक्टर सात द्वारा संचालित नालंदा समूह के इस कार्यक्रम में सनातन संस्कृति और राष्ट्रीय एकता के रंग खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किए गए। जहां एक ओर नन्हें मुन्नों ने संस्कृत के श्लोक उच्चारण करके लुप्त प्राय हो चुकी सनातन की मूल रही संस्कृत भाषा को नया आयाम दिया। वहीं विद्यालय के कुछ छात्रों ने मंच पर बिना किसी अध्यापक के निर्देशन के सनातन और आर्य समाज का एक आवश्यक अंग मानी जाने वाली यज्ञ परंपरा का बखूबी प्रदर्शन किया। यही नहीं, जहां कुछ छात्रों ने श्लोक बोलकर अतिथियों को अचंभित किया था, वहीं कुछ और नन्हे मुन्नों ने सिक्खों के पवन ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के शबद प्रस्तुत करके राष्ट्रीयता के बोध को और अधिक मजबूत कर दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढाई तो वहीं पूर्व विधायक पृथला टेक चंद शर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। कांग्रेसी वरिष्ठ नेत्री रेनू चौहान वशिष्ठ कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं तो वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र शर्मा ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर मंच की शोभा बढाई। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मुकेश वशिष्ठ, अलग-अलग ब्राहमण सभाओं के प्रतिनिधि और शहर की विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे।

इसके अलावा स्थापना दिवस समारोह में संस्था के संस्थापक और इसके स्तम्भ रहे व्यतियों को सम्मानित करने का अनूठा कार्य संस्था के अध्यक्ष प्रो. वी के शर्मा द्वारा एक नई शुरूआत के रूप में किया गया। इसमें संस्था द्वारा ना केवल स्वर्गवासी हो चुके संस्था के संस्थापक सदस्यों को याद करते हुए उनके परिवार जनों को मंच पर सम्मानित किया बल्कि पूर्व में संस्था के पदाधिकारी रहे लोगों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed