कनीना में आयोजित तिरंगा यात्रा में झलकी राष्ट्रीय एकता व अखंडता की झलक
विधायक सीताराम यादव के नेतृत्व में नेताजी सुभाष क्लब से शुरू हुई यात्रा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में विधायक सीताराम यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें उमड़े जन सैलाब ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रधासुमन अर्पित कर देशभक्ति के भाव प्रदर्शित किए। यात्रा के चलते पूरा शहर देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दिया। देशभक्ति गीत के साथ यात्रा जब आगे बढ रही तो इंद्रदेव प्रसन्न हुए और बारिश शुरू कर दी। बारिश के बावजूद नागरिकों का जोश कम नहीं हुआ। यात्रा का शुभारंभ नेताजी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल क्लब में शहीदों केे चित्र पर पुष्प अर्पित करने से हुआ। उसके बाद डॉ.भीमराव अम्बेडकर चौक, शहीद स्मारक व शहीद सुजान सिंह पार्क पंहुची। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि भारत देश का इतिहास गौरवशाली रहा है। देश की आजादी के समय जाने-अनजाने असंख्य वीरों ने शहादत दी। शहीदों की बदौलत देशवासी आजादी की सांस ले रहे हैं। हमें वीर-शहीदों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्वता को दर्शाता है। तिरंगा हमारे देश की न केवल पहचान है बल्कि यह शहीदों को समर्पित है। यात्रा में शामिल ग्रामीणों ने जिस जोश और उत्साह से हिस्सा लिया वह देश की अखंडता व एकता की भावना को प्रदर्शित करता है। उन्होंने आमजन से कहा कि वे राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फि लें ओर पोर्टल पर अपलोड करें। इस मौके पर एसडीएम सरेंद्र सिंह,बीडीपीओ नवदीप सिंह, जीएस राजपाल, अरविंद यादव,पंस चेयरमैन जेपी यादव,मुनीलाल शर्मा,रतन सिंह,कंवरसैन वशिष्ठ,राहुल मित्तल, अतरलाल, ओमप्रकाश सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।