समाधान शिविरों में सुशासन की झलक, शिकायतों का हो रहा निपटारा, नागरिकों को मिल रही राहत।

-मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रधान सचिव ने की साप्ताहिक समीक्षा
-उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने अधिकारियों को दिए निर्देश – शिकायतों के समाधान में ना हो देरी।
City24news/सुनील दीक्षित
नूंह | जिले में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों की शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रधान सचिव राजीव रंजन द्वारा साप्ताहिक समीक्षा की गई। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने समाधान शिविर की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वीसी उपरांत जिला स्तर पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों की प्रगति पर रियल टाइम अपडेट सुनिश्चित किया जाए तथा पूर्व में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक शेष शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर शासन और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम बनकर उभरे हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से नागरिक बड़ी संख्या में शिविरों में पहुंच रहे हैं और अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन के समक्ष रख रहे हैं। यह शिविर प्रशासन की संवेदनशीलता, तत्परता और पारदर्शिता का जीवंत उदाहरण बन चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों के समाधान करने में देरी ना करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक एसडीम नूंह अश्वनी कुमार एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुनहाना कुंवर आदित्य विक्रम, जिला परिषद सीईओ प्रदीप अहलावत तथा डीएसपी हरेंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।