कनीना खंड के गांव से युवति हुई लापता,केस दर्ज

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के एक गांव से युवति लापता हो गई। इस बारे में विजयपाल की ओर से कनीना सदर काने में दी शिकायत में कहा कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री 20 मई को बिना बताए घर से चली गई। परिजनों ने अपने स्तर खोजबीन की जिसमें परविंद्र नामक युवक के संपर्क में होने की बात सामने आई। उन्होंने कहा कि युवति को उपरोक्त युवक ने अज्ञात स्थान पर रखा हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।