मेवात की बेटी ने रचा इतिहास, सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात की होनहार बेटी रुहाना हुसैन ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व चेयरमैन जाहिद हुसैन बाई की पुत्री रुहाना हुसैन ने अमिटी यूनिवर्सिटी से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) में स्नातक की डिग्री हासिल कर सेकेंड पोजीशन प्राप्त की है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर उन्हें नई दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित दीक्षांत समारोह में सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
रुहाना की इस सफलता से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे मेवात जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली, लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और बेटी की इस कामयाबी पर गर्व महसूस किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रुहाना ने यह साबित कर दिया है कि मेवात की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और कड़ी मेहनत व लगन से हर मुकाम हासिल कर सकती हैं।
इस अवसर पर भाजपा नेता जाहिद हुसैन बाई ने कहा कि यह उपलब्धि केवल उनके परिवार की नहीं, बल्कि पूरे मेवात की है। उन्होंने रुहाना की सफलता को क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि शिक्षा ही विकास की असली कुंजी है।
रुहाना हुसैन की इस शानदार कामयाबी पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों, सामाजिक संगठनों और शुभचिंतकों ने उन्हें और उनके परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मेवात की बेटी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो मंजिल जरूर मिलती है।
