बल्लभगढ़ विधानसभा के विकास कार्यों के लिए पौने दो करोड़ सौगात दी। विधायक मूलचंद शर्मा

0

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा को लगभग पोने 2 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है ऊंचा गांव के तालाब का सौंदर्यकरण और उमराव कालोनी में पाँच गलियों का आरएमसी से निर्माण कार्य की शुरुआत विधायक श्री शर्मा ने स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल तुड़वाकर की ।बता दें कि क़रीब एक 1 करोड़ 40 लाख की लागत से ऊँचा तालाब का सौन्दर्यकरण किया जाएगा इस तालाब के चारों तरफ़ लोगो के घुमन के लिए फ़ुटपाथ बनेगा पौधे,बैठने के लिए बैंच और लाइट लगाये जायेगे ।

इस पोंड सिस्टम में पशुओं के लिए अलग पोंड बनाया जाएगा। 

इसके अलावा उमराव कालोनी में पाँच गलियों पर क़रीब 20 लाख की लागत आएगी यहाँ स्थानीय निवासी बारिश में पानी भरने के कारण रास्तो से निकलने में परेशानी झेल रहे थे उसी को देखते हुए गलियो का निर्माण कराया जा रहा है ।जल्द ही ये आरएमसी से गलिया बनकर तैयार हो जायेगी ।इस मोके पर श्री पप्पू यादव, पूर्व पार्षद दया चंद यादव,मनीष शर्मा,टिपर चंद शर्मा,निवर्तमान पार्षद हरप्रसाद गौड़,राकेश गुर्जर,योगेश मंगला,पारस जैन,मनीष यादव योगेश शर्मा,लखन बेनीवाल,जय प्रकाश मास्टर,पीएल शर्मा,दिनेश मुदगिल,अभिषेक दीक्षित सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *