बल्लभगढ़ में भारत पेट्रोलियम प्लांट पर गैस लीक मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न
-एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने गैस लीक आपात स्थिति में की सक्रिय प्रतिक्रिया
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। उपायुक्त आयुष सिन्हा के आदेशानुसार जिला राजस्व अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार चीफ वार्डन सिविल डिफेंस एवं विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में प्याला स्थित भारत पेट्रोलियम के प्लांट में गैस लीकेज पर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। जिसमें एनडीआरएफ के सीईओ निरीक्षक के तौर पर उपस्थित रहे हेमराज ने 11:15 पर गैस लीकेज का समाचार भारत पेट्रोलियम के महाप्रबंधक विनोद कुमार विश्वकर्मा को दिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में सूचना दी और सभी टीमों को अलर्ट कर दिया। सिक्योरिटी के विजेंद्र सिंह ने आस पड़ोस में चल रहे चूल्हों को बंद कराया जो लोग वेल्डिंग की दुकान चला रहे थे। उन दुकानों को बंद कराया जो क्लीनर लेबर का काम कर रहे थे। उन सबको बाहर निकाला सभी असेंबली एरिया में एकत्रित हो गए और सभी के हेड अकाउंट किए गए गैस वाले प्रभावित एरिया को बैरिकेड कर दिया गया।
कम्युनिकेशन टीम ने बीपीसीएल डिपो आइओसीएल प्लांट गेल इंडिया से एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज ने सिविल हॉस्पिटल फायर ब्रिगेड रेड क्रॉस सिविल डिफेंस को फोन पर सूचना दी सभी टीम निश्चित समय में पहुंच गई और सभी ने अपने अपने काम को बेहतर तरीके से किया इस दौरान आठ लोग हताहत हो गए जिसमें से दो लोग बेहोश हो गए। सभी को सकुशल बचा लिया गया इस अवसर पर बल्लभगढ़ एआईआईएमएस के सीएमओ डॉ टी सी गिदवाल सीनियर कंसल्टेंट डॉ गजराज ने फर्स्ट एड पोस्ट लगाकर घायल और बेहोशों का इलाज किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी रेड क्रॉस इशांक कौशिक की टीम सिविल डिफेंस के टीचर ऑफ ट्रेनर आसिफ की टीम एनडीआरएफ के विंग कमांडर यशवीर की टीमों ने अपनी अहम जिम्मेदारी निभाकर मॉक ड्रिल को पूर्ण कराया। अंत में एनडीआरफ के सीओ अनिल कुमार ने अपने सुझाव रखें।
