महाराज रामेश्वरदास की 40वीं स्मृति पर 23 को होगा समारोह का आयोजन
ब्राहृमणवास में 8 एकड भूमि पर फैले मंदिर में होगा समारोह
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | निजामपुर पुलिस चैकी अंतर्गत गांव बामनवास स्थित रामेश्वर दास मंदिर में आगामी 23 नवंबर,शनिवार को प्रसिद्व संत रामेश्वरदास की 40वीं पुण्यतिथि पर धार्मिक समारोह का आयोजन किया जायेगा। 22 नंबवर सुबह से अखंड भजन-कीर्तन शुरू होगेें जो 24 घटें तक जारी रहेगें। इस कार्यक्रम में हरियाणा व राजस्थान के गायक-कलाकार हिस्सा लेगें। उसके बाद भंडारे का आयोजन होगा जिसमें दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश केडिया ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना महाराज रामेश्वरदास द्वारा 1973 में की गई थी ओर 1984 में समाधिस्थ हुए थे। ट्रस्ट के सभी सद्स्य भी मंदिर की मान-मर्यादा एवं उसकी ख्याति बढाने के प्रति समर्पित रहे हैं।
उन्होंने बताया कि करीब 8 एकड़ भूमि पर बने मंदिर एवं गौशला में प्रति वर्ष मुख्यत 4 समारोह रामनवमी, शारदीय व चैत्र नवरात्र, एवं महाराज रामेश्वरदास की पुण्यतिथि पर आयोजित किये जाते हैं। जिनमें महेंद्रगढ जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं के भित्तीचित्र एवं आकर्षक प्रतिमायें लगी हुई हैं। जिन्हें देखने व समझने के बाद श्रद्धालुओं को शुकुन का एहसास होता है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर हनुमानजी की विशालकाय प्रतिमा लगी हुई है।