स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर होगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन – गौरव जैन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | भारत विकास परिषद शाखा फिरोजपुर झिरका के अद्यक्ष व नगर पार्षद गौरव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत विकास परिषद की शाखा की स्थापना के तुरंत पश्चात हमें स्वामी विवेकानंद जयंति के उपलक्ष्य में ” निःशुल्क नेत्र जांच शिविर” लगाने की अनुमति “भारत विकास परिषद्” द्वारा संचालित “विवेकानंद आरोग्य केंद्र,गुरूग्राम” से प्राप्त हो गई है। विवेकानंद आरोग्य केंद्र के अनुभवी एवम् सुप्रसिद्ध नेत्र (रेटिना) विशेषज्ञ डाॅ. शिवम सेठी इस कैम्प में स्वयं उपस्थित रहेंगे । इस कैम्प का आयोजन 11 जनवरी 2026 प्रातः 9.30 बजे से अग्रसेन मंदिर, सिविल लाइन रोड फिरोजपुर झिरका में किया जाएगा।
इस शिविर में रोगियों की निःशुल्क जांच होगी एवम दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी ।
गौरव जैन ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और पंजीकरण भी प्रारंभ हो चुके हैं । अंतिम पंजीकरण की तिथि 09 जनवरी रखी गई है । आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निम्नलिखित नंबरों पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।
पंजीकरण-+918813922222,9812109553,9812468410,9812070250 ।
इस मौके पर संरक्षक राजकुमार गर्ग, सचिव मनोज गर्ग , कोषाध्यक्ष जितेंद्र गोयल के साथ समाजसेवी यशपाल भटेजा, हेमचंद जैन, अशोक गोयल, डॉ इंद्रा गर्ग, मास्टर सतीश कौशिक जी सहित भारत विकास परिषद की पूरी टीम मौजूद रही ।
