नूंह के घासेड़ा गांव के गर्ल्स हाई स्कूल में आग, मिड डे मील कक्ष का सामान जलकर राख
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के घासेड़ा गांव स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल परिसर में बने मिड डे मील कक्ष में अचानक आग लग गई। आग लगने से कमरे में रखा मिड डे मील का सामान, स्कूल का सरकारी रिकॉर्ड, आठ कंप्यूटर और बच्चों के टैब सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई।
स्कूल की प्रिंसिपल सरिता कौशिक ने बताया कि उन्हें स्कूल के चौकीदार से सूचना मिली कि मिड डे मील के कमरे में आग लगी है। सूचना मिलते ही तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर प्रशासन को अवगत कराया गया। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
प्रिंसिपल ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी, वहां मिड डे मील से संबंधित राशन और बर्तन के साथ-साथ आठ कंप्यूटर, बच्चों को दिए जाने वाले टैब और स्कूल का महत्वपूर्ण सरकारी रिकॉर्ड रखा हुआ था। आग की वजह से सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे स्कूल को भारी नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही गांव के सरपंच इमरान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को फोन कर सूचित किया। सरपंच के अनुसार, कमरे में मिड डे मील का सामान, स्कूल की अन्य सामग्री और सोलर इन्वर्टर पैनल भी लगा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर जल गया।
पुलिस जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वे दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक तौर पर अंदेशा जताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है, हालांकि आग लगने के सही कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि आग की इस घटना से स्कूल प्रशासन और ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। सौभाग्य से घटना के समय स्कूल में कोई बच्चा मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जांच रिपोर्ट के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
