पेड़ काटने के विवाद में पिता-पुत्र के बीच झगड़ा, पिता की मौत,9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के महू गांव में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने दर्दनाक रूप ले लिया। विवाद में पिता और पुत्र के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि 62 वर्षीय पिता की मौत हो गई।
मृतक की पहचान शम्सू 62 वर्षीय पुत्र जगदेव निवासी महू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे खेत में पेड़ काटने को लेकर शम्सू और उनके बेटे आरिफ के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात हाथापाई में बदल गई और शम्सू गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें जमशीदा पत्नी मुबारिक, लविस्ता पुत्री मुबारिक, मुबारिक पुत्र शम्सू, रुक्सीना पत्नी आरिफ, सभी निवासी महू तथा सहिद पुत्र लियाकत, लियाकत पुत्र निज्जर, अनीसा पत्नी लियाकत और एजाज पुत्र निज्जर, निवासी नावली थाना सदर फिरोजपुर झिरका शामिल हैं।
घायल को पहले सीएचसी फिरोजपुर झिरका लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें मांडीखेड़ा, फिर नलहड़ अस्पताल, उसके बाद पीजीआई रोहतक और अंत में दिल्ली ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान शम्सू ने दम तोड़ दिया।
फिलहाल शव का दिल्ली ट्रॉमा सेंटर से पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी आरिफ पुत्र शम्सू सहित कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की गहन जांच जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।