खेत में काम कर रहे किसान के पुत्र की करेंट की चपेट में दर्दनाक मौत

Oplus_131104
-बव्वा गांव में सोमवार को घटित हुई घटना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना के समीपवर्ती गांव बव्वा में एक किसान का 20 वर्षीय नोजवान बेटा खेत में गेहूं की सिंचाई करते समय एचटी लाईन करेेंट की चपेट में आ गया जिसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में किसान चंद्रभान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र सचिन, 20 वर्ष सोमवार दोपहर के समय खेत में सिंचाई के लिए एल्यूमीनियम फवारा पाईप एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाने के लिए बदली कर रहा था, तब उपर से गुजर रही बिजली की एचटी लाईन से छू गया। बिजली का धाराप्रवाह होने के कारण वह करेंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से जुलस गया। पडौस में काम कर रहे व्यक्ति मनीष ने उसे देखा तो वह उसे तत्परता से उप नागरिक अस्पताल कनीना लेकर आया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कनीना अस्पताल से शव का पंचनामा करवा कर परिजनों को सौंप दिया। जहां गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।