खेतों में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत
होडल | के गांव गोडोता में खेतों में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिजन जैसे ही घर के बाहर आए तो उन्होंने मृतक को खेतों में जमीन पर पड़ा देखा। परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो वह मर चुका था। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव गोडोता निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनका पूरा परिवार खेतों पर मकान बनाकर रहता है। उसने बताया कि मंगलवार सुबह उसके पिता धर्मवीर घर के बाहर खेतों में कार्य कर रहे थे। खेतों में कार्य करते वक्त उन्हें करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गए। जैसे ही हम घर से बाहर निकले तो हमने देखा की हमारे पिताजी जमीन पर पड़े थे।जब हमने पास जाकर देखा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हमने देखा कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है। घटना की सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है