खेत में पानी लगाकर वापस लौट रहे किसान की सडक हादसे में मौत
-अतरौली में रात्रि के समय घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव छितरौली में कार व बाइक की टक्कर से घटित सडक हादसे में बाइक चालक किसान की मौत हो गई। इस बारे में सतपाल वासी छितरौली ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक अक्टूबर की रात्रि के समय वह अपने भाई वेदपाल खेत में पानी लगा कर वापिस लौट रहे थे। उसका भाई बाइक पर सवार होकर उससे करीब 200 मीटर आगे चल रहा था। इस दौरान आगे से तेज गति से आई कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में किसान वेदपाल गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। सतपाल ने गाडी का प्रबंध कर घायल को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुसंधान अधिकारी राजेश ने बताया कि सतपाल की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। कार व चालक की तलाश की जा रही है।