पलवल जिला बार एसोसिएशन द्वारा एक विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल| पलवल जिला बार एसोसिएशन द्वारा एक विदाई व् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जहां एक तरफ अदालत से सेवानिर्वित हुए एडिशनल सेशन जज राकेश गर्ग को विदाई दी और पदोनत्ति व् ट्रांसफर होकर आये कुछ नए न्यायधीशों का स्वागत किया। इस दौरान बार एसोसिएशन में ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया गया जिसमें रिटायर हुए मजिस्ट्रेट राकेश गर्ग के अलावा सभी अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के बाद पत्रकार से बातचीत करते हुए राकेश गर्ग ने बताया की उनकी पलवल जिला में 2022 में फरीदाबाद ट्रांसफर होकर जोइनिंग हुई थी तबसे अबतक हमारी अदालत में करीब 1600 केस डिसाइड हुए है। रिटायर हो रहे मजिस्ट्रेट ने कहा की में सभी को यह संदेश देना चाहूंगा की हम झूठे केस अदालत में न लेकर आये ताकि जो सही केस हैं उनपर समय से सुनवाई हो सके। उन्होंने कहा की वो रिटायर मेन्ट के बाद भी एक्टिव प्रैक्टिस में रहेंगे और इसी पेशे से जुड़े रहेंगे। मजिस्ट्रेट राकेस गर्ग ने कहा की आज सुबह से कोर्ट परिषर में ख़ुशी का माहौल है मुझे सबसे पहले सभी जुडिसियल ऑफिसर्स ने मुझे बधाई दी फिर हमने कोर्ट परिषर में मौजूद बजरंग बलि मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन किये फिर रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान किया है। उन्होंने बताया की बार एसोसिएशन द्वारा बार रम में फूल मालाएं और पगड़ी और स्मृति चिन्ह के साथ स्वागत किया है।