बघोला में परिवार पर हुआ जानलेवा हमला,नकदी व घरेलू सामान की लूट का आरोप,थाना सदर में शिकायत दर्ज।

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | खंड फिरोजपुर झिरका के गांव बघोला निवासी जुलफीकार पुत्र छोटे खां ने थाना सदर, फिरोजपुर झिरका में शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट,जान से मारने की धमकी, घर में लूटपाट और तोड़फोड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में जुलफीकार ने मौसम पुत्र मोहरदीन, अयान, रहीश, आबिद, मुफीदा, जमसीदा, परवेज, अरबाज, नूरनिशा और साहुनी समेत कई व्यक्तियों को आरोपी बताया है।

जुलफीकार के अनुसार, 6 अगस्त की शाम लगभग 7:30 बजे उनके दो बेटे इकलाश और फैज जब दुकान से ठंडी चीजें लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में मौसम, अयान और रहीश ने उन्हें घेरकर बुरी तरह मारा-पीटा। जब जुलफीकार और उनकी पत्नी सरजीना मौके पर पहुंचे और बच्चों पर हमला करने का विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों को भी गालियां दीं और लात-घूसों से पीटा। रहीश ने देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी।

शिकायत में बताया गया कि घटना के बाद गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया और अगले दिन आपसी पंचायत के जरिए फैसला करने की बात तय हुई। 7 अगस्त को पंचायत ने दोनों पक्षों में राजीनामा करवा दिया और आरोपी पक्ष ने शिकायत वापिस लेने की बात कही। लेकिन 8 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे जब जुलफीकार परिवार बाजार गया हुआ था, उसी दौरान आरोपियों ने एक बार फिर उनके घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी और चाकू से जुलफीकार के परिजनों पर हमला किया, जिसमें जाकिरा, रुकसाना, अबरार, हासिम समेत कई लोग घायल हो गए। रहीश और अन्य आरोपियों ने चाकू, लाठी और डंडों से शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। महिलाओं के बाल खींचकर पीटा गया और गुम चोटें दी गईं इतना ही नहीं, आरोपियों ने घर में घुसकर लूटपाट की और करीब 1.5 लाख रुपये नकद, जो सन्दूक में रखे थे, लेकर फरार हो गए। साथ ही घर के घरेलू सामान को भी तोड़ दिया गया। जाते-जाते रहीश ने फिर से कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों से जान-माल का खतरा जताते हुए थाना सदर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। सभी घायलों का सरकारी अस्पताल से एमएलआर कटवाया गया है।

जांच अधिकारी देवेंद्र एसआई ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिल चुकी है सुबह 9:00 बजे दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया है दोनों भाइयों का आपसी लड़ाई-झगड़ा है जो कार्यवाही बनती है की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *