नवरात्र की दुर्गा अष्टमी पर महासर माता मंदिर में हुआ मेले का आयोजन

Oplus_131072
सुरक्षा के रहे पुख्ता प्रबंध
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव महासर में दुर्गा माता मंदिर में शनिवार अष्टमी तिथि पर आयोजित मेले में श्रधालुओं की भीड रही। जिनकी सुरक्षा के दृष्टि हरियाणा पुलिस के कर्मचारी दिन रात मुस्तैद रहे | इस मेले में देश- प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु पंहुचते हैं। जो माता के दर्शन कर मन्नत मांगते हैं | हालांकि सप्तमी के मौके पर शुक्रवार को भी मुख्य मेला रहा, इस दौरान मंदिर दिनरात खुला रहा | मंदिर के पुजारी ने बताया कि 6 अप्रैल को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा। मंदिर प्रांगण में शतचंडी यज्ञ भी जारी है | उन्होंने बताया कि दुर्गा माता महेश्वरी की कुलदेवी के रूप में पूजा अर्चना की जाती है। श्रधालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के वर्तमान पुजारी द्वारा मंदिर में वर्षभर अखंड भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरण का कार्य प्रतिदिन होता है। मेले के दौरान जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए | मेले में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बिजली-पेयजल सहित ठहराने की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यहां पर नवजात शिशु का मुंडन संस्कार तथा नवविवाहित जोड़े की पूजा-अर्चना का विधान है। प्रशासन की ओर से ड्यूटी मैजिस्टेट की नियुक्ति सहित सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर प्रांगण सहित गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं पुलिस कर्मचारी मुस्तैद रहे। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से मंदिर के साथ लगते स्वच्छ जल के जलाशय को दूषित ना करने का आहृवान किया हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित मेले में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है | समाचार लिखे जाने तक माता मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ था | इस मौके पर नाम विमला देवी, मुकेश कुमार, बबली, भारती, सुषमा देवी, मुकुल, रजत रमन, प्रीती शर्मा, मयंक, साक्षी, कशिश, रत्नेश, सोनू, सोनिया उपस्थित थे |