एक किलो 400 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर दबोचा, मोटरसाइकिल भी बरामद।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले की तावडू सीआईए पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 01 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। इस मामले में सदर तावडू थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
निरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी अपराध शाखा तावडू ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध की रोकथाम हेतु एक टीम कष्ट के दौरान तावडू-सोहना रोड पर थी। उसी दौरान मिली सूचना कि ताहिर उर्फ बिल्लू निवासी सहसौला पट्टी पाटुका अपनी मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर सोहना की ओर जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर टीम ने पाटुका गांव के पास नाकाबंदी की। कुछ ही देर बाद एक मोटरसाइकिल चालक पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा, जिसे पुलिस टीम ने काबू कर लिया। जिसने पूछताछ में अपनी पहचान ताहिर उर्फ बिल्लू बताई। नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई तो दौरान आरोपी के ट्रैकसूट में एक काली पॉलीथिन से 01. 440 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा अडबर निवासी मुबिन उर्फ मुब्बी से खरीदा था। टीम ने ताहिर से मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।जबकि सदर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
