105.550 किलोग्राम गांजा व गाड़ी कार सहित एक नशा तस्कर को किया काबू
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | मंगलवार को सहायक उप-निरीक्षक भुपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गश्त के दौरान जलालपुर से बसई खानजादा रोड़ पर मौजूद थी । उसी समय सूचना प्राप्त हुई की निसार अहमद पुत्र सफी मौहम्मद निवासी मौहलाका व उसका भाई अनिस अपनी गाड़ी आई-10 ग्रांड़ में नशीला पदार्थ गांजा भरकर लाएगें । जिस सुचना पर नाकाबंदी करके पुलिस टीम ने 1 शख्स को नशीला पदार्थ गांजा व गाड़ी आई-10 ग्रांड़ कार सहित काबू किया तथा एक सख्स खेतों में खड़ी फसल व अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब हुआ । काबू किए शख्स ने पुछताछ पर अपना नाम निसार अहमद पुत्र सफी मौहम्मद निवासी मौहलाका थाना नगीना जिला नूँह बतलाया । नियमानुसार आरोपी की तलाशी ली गई तो आई-10 ग्रांड़ कार में तीन कट्टा प्लास्टिक में 105.550 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ । अपराध शाखा नूंह पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना नगीना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिये पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की है । मुकदमा में संलिप्त अन्य आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा । आरोपी निसार अहमद को आज नियमानुसार पेश अदालत किया जायेगा ।
इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में सहायक उप-निरीक्षक जगराम थाना पिनगवां के नेतृत्व में गठित टीम ने कन्या विद्यालय पिनगवां के नजदीक ताश के पतों द्वारा जुआ खेलने के जुर्म में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं । आरोपियों की पहचान शौकिन पुत्र याजुब, कमल पुत्र राजकुमार, लियाकत पुत्र दीन मौहम्मद निवासीयान पिनगवां, तैय्यब पुत्र छज्जु व जुबैर पुत्र ईसब निवासीयान कपूरबास पिनगवां के रुप मे हुई । आरोपियों के कब्जे से 10620 रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ । पिनगवां थाना पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पिनगवां में सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं ।