कनीना में हादसों को बढावा दे रहे दर्जनभर असमतल नाला क्रासिंग मार्ग

-लोक निर्माण विभाग की ओर से छह माह पूर्व स्टेट हाइवे के दोनों ओर बनाया गया था नाला
-बार-बार अवगत करवाने के बाद भी लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी मूंद रहे आखें
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में महेंद्रगढ स्टेट हाइवे नम्बर 24 के दोनों ओर लोकनिर्माण विभाग की ओर से बीते छह माह पूर्व किए गए नाला निर्माण के बाद आमजन की मुश्किलें बढ गई हैं। इस नाले के निर्माण से बरसाती पानी से भले ही नागरिकों तथा वाहन चालकों को राहत मिलेगी लेकिन दूसरी ओर नगरपालिका प्रशासन द्वारा बनाए गए रास्ते नाले की भेंट चढ गए हैं। इस नाले का लेवल रास्तों के लेवल से उपर होने तथा क्रासिंग प्वाईंट समतल न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं को बढावा मिल रहा है। अटेली मोड से लेकर रेवाडी मोड टी-प्वाईंट तक करीब दर्जनभर क्रासिंग रास्ते हैं जिनका कमोबेश यही हाल है। जहां से वाहन रेंगकर नाला पार कर पा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नगरपालिका प्रशासन से बिना अनुमति लिए लोकनिर्माण विभाग ने आनन-फानन में नाला निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से रास्ते तोडकर खुदाई कर डाली। नाला बनाने के बाद अब उन टूटे रास्तों को लोकनिर्माण विभाग ठीक नहीं करवा रहा है जिससे आमजन की समस्या बढी हुई है। वहां से गुजरने वाले चौपहिया वाहन नाले पर टिक रहे हैं। जिसे लेकर बार-बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस बारे में अधिवक्ता मनोज कुमार, वीरेंद्र सिंह, सत्यवीर जांगडा ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग की ओर सेे नाले का निर्माण कार्य करते समय टूटने वाली सडकों को बनाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब उन टूटे तथा क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरूस्त नहीं किया जा रहा। बस स्टैंड, एसडीएम कार्यालय, उप मंडल स्तरीय न्यायालय, गाहडा मोड,सिहोर रोड, रजत हीरो होंडा सहित विभिन्न दर्जनभर प्वाईटों पर तत्काल सडक मार्ग दुरूस्त किये जाने की आवश्यक्ता है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में नागरिक विभिन्न कार्यों से आते हैं।
इस बारे में नगरपालिका की चेयरपर्सन डॉ रिंपी लोढा ने कहा कि उनके चुनाव से पूर्व नाले का निर्माण कार्य करवाया गया था। नाला बनाते समय तोडे गए रास्तों को बनाना लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की जिम्मेवारी थी।
वर्सन एक्सईएन
4 दिन में नाला क्रासिंग मार्ग होगें समतल
लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी कुमार ने कहा कि इस बारे में विभाग के जेई को मौका देखकर एस्टीमेट बनाने को कहा गया था। उसके बाद इन सभी क्रासिंग को सुविधाजनक बनाया जाना था। इस कार्य में जेई की ओर से लापरवाही बरती गई है। उन्होंने कहा कि आगामी 4 दिन में सभी क्रासिंग को दुरूस्त करवा दिया जाएगा। आमजन को परेशानी पेश नहीं आने दी जायेगी। नाले का बजट कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग के बजट में शामिल था।