कनीना में हादसों को बढावा दे रहे दर्जनभर असमतल नाला क्रासिंग मार्ग

0

Oplus_131072

लोक निर्माण विभाग की ओर से बीते समय बनाया गया था नाला
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| कनीना में लोकनिर्माण विभाग की ओर से बीते समय किए गए नाला निर्माण के बाद आमजन की मुश्किलें बढ गई हैं। इस नाले के निर्माण से बरसाती पानी से भले ही नागरिकों तथा वाहन चालकों को राहत मिली है लेकिन दूसरी ओर नगरपालिका प्रशासन द्वारा बनाए गए रास्ते टूट गए। नाले का लेवल रास्तों के लवल से उपर होने तथा क्रासिंग प्वाईंट समतल न होने के कारण दुर्घटनाओं को बढावा मिल रहा है। अटेली मोड से लेकर रेवाडी मोड टी-प्वाईंट तक करीब दर्जनभर क्रासिंग रास्ते हैं जिनका कमोबेश यही हाल है। जहां से वाहन रेंगकर नाला पार कर पा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नगरपालिका प्रशासन से बिना अनुमति लिए लोकनिर्माण विभाग ने आनन-फानन में नाला निर्माण के लिए जेसीबी मशीन से रास्ते तोडकर खुदाई कर डाली। नाला बनाने के बाद अब उन टूटे रास्तों को न तो लोकनिर्माण विभाग ठीक करवा रहा और ना ही नगरपालिका प्रशासन। जिसके चलते आमजन को आ दिन परेशानियों का सामना करना पडता है। अधिवक्ता मनोज कुमार, वीरेंद्र बोस, सत्यवीर सिंह ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग की ओर सेे नाले का निर्माण कार्य करते समय टूटने वाली सडकों को बनाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब उन टूटे तथा क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरूस्त नहीं किया जा रहा। एसडीएम कार्यालय, उप मंडल स्तरीय न्यायालय, बस स्टैंड, गाहडा मोड,सिहोर रोड, रजत हीरो होंडा सहित विभिन्न दर्जनभर प्वाईटों पर तत्काल सड1क मार्ग दुरूस्त किये जाने की आवश्यक्ता है। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में नागरिक विभिन्न कार्यों से आते हैं।  
वर्सन एसडीओ
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मंडी टी-प्वाईंट पर नाला क्रासिंग पर डामर रोडी डालकर दुरूस्त कर दिया गया है। अन्य क्रासिंग प्वाईटों की जांच करवाई जा रही है। उनकी पहचान कर जल्द ही उन्हें भी समतल कराया जायेगा। आमजन को परेशानी पेश नहीं आने दी जायेगी। नाले का बजट कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग के बजट में शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *