महारानी अहिल्याबाई होलकर के जन्मदिवस पर नूँह में हुआ जिला संगोष्ठी का आयोजन

–भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक रहे मुख्य वक्ता
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शुक्रवार को पुण्यश्लोक महारानी अहिल्या बाई होलकर के जन्म त्रिशताब्दी के अवसर पर जिला कार्यालय नूंह झिर कमल पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पिंटू की अध्यक्षता में जिला संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने शिरकत की।
इस संगोष्ठी में चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने महारानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन परिचय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो महापुरूषों, वीरों, योद्धाओं सभी का सम्मान करती है। भाजपा ने समय समय पर महापुरूषों का सम्मान करते हुए उनकी याद में पार्टी द्वारा कार्यक्रम चलाए हैं।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका-साथ, सबका-विकास और सबका-विश्वास के नारे पर चलते हुए भाजपा ने सभी वर्ग के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया है। आज पूरे देश में अहिल्याबाई होलकर के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ममता कौशिक, निशा सैनी, जान मोहम्मद जिला प्रमुख, जसवंत गोयल, रमेश मनुवास, जिला महामंत्री जतिन बुसरी, जिला महामंत्री श्रीपाल शर्मा, ओमबीर शर्मा, मण्डल अध्यक्ष समय चंद, बीरपाल कालियाका, दलबीर सरपंच, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हेमराज शर्मा, मण्डल महामंत्री मूलचंद शर्मा, मंडलाध्यक्ष कृष्ण दायमा, शारिक हुसैन मालब आदि मौजूद रहे।