नूंह में इनेलो की जिला स्तरीय कार्यकर्ता की बैठक हुई।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | इंडियन नेशनल लोकदल की जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बैठक रविवार को इनेलो कार्यालय नई अनाज मंडी नूंह में आयोजित की गई। बैठक में इनेलो के वरिष्ठ नेता एवं जिला प्रभारी प्रताप सिंह (सेवानिवृत्त एचसीएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता इनेलो के जिला अध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने की।
यह बैठक आगामी 20 दिसंबर को सिरसा में आयोजित होने वाली हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को पुण्यतिथि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का मेवात क्षेत्र से विशेष लगाव रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में मेवात सहित पूरे हरियाणा के विकास के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य किए। उन्होंने नूंह जिले के इनेलो कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 20 दिसंबर को सिरसा पहुंचकर स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें।
इनेलो के जिला अध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट ने कहा कि 20 दिसंबर को नूंह जिले से हजारों इनेलो कार्यकर्ता सिरसा पहुंचेंगे और पूर्व मुख्यमंत्री, किसान-कमेरे की आवाज़ तथा विकास पुरुष स्वर्गीय चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को ख़िराज़-ए-अक़ीदत पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब के आदर्श आज भी इनेलो कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और पार्टी उन्हीं सिद्धांतों पर आगे बढ़ रही है।
बैठक में इनेलो नेता चौधरी तल्हा एडवोकेट, हल्का प्रधान इब्राहिम पहलवान, इनेलो नेता सुबान खान सिंगारिया, किशन नंबरदार, हाजी आसम, अल्ली प्रधान, माथुर सहित सैकड़ों इनेलो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
