बाई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा,देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के आंकेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बाई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में जहां लाठी डंडे चले,वहीं छतों से जमकर पथराव भी किया गया । देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। वहीं एक महिला सहित दो लोगों का इलाज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में ताहिर हुसैन ने बताया कि उनका पड़ोस के ही रहने वाले रिशाल, निज्जर,अकबर , अरशद ,नूर मोहम्मद, राशिद और आकिल के परिवार से करीब 5 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
उन्होंने जमीन का केस कोर्ट में डाल दिया। करीब एक साल पहले कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और जमीन पर उनका कब्जा हो गया। इसी को लेकर आरोपी उनसे रंजिश रखने लगे।
आरोप है कि 29 दिसंबर को वह अपने खेतों पर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उन्हें अरशद मिल गया और कहने लगा कि या तो जमीन का केस वापिस लेलो। यह बात सुनकर ताहिर हुसैन घर चला गया और पूरी बात अपने परिवार के लोगों को दी।
रास्ते में गाड़ी रोककर का दिया हमला
शिकायतकर्ता ताहिर हुसैन का आरोप है कि दूसरे दिन 30 दिसंबर को उनका लड़का सलीम, भतीजा फैजान और भाई शाहिद शाम करीब 5 बजे अपनी गाड़ी में सवार होकर घर के लिए आ रहे थे।
जब वह गांव के अंदर वाले रास्ते पर पहुंचे, उसी दौरान बरकत ने उनकी गाड़ी के सामने एक बड़ा पत्थर डालकर उन्हें रोक दिया। जिसके बाद आरोपी बरकत ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। सभी अपने हाथों में लाठी डंडा और अन्य सामान लेकर आए। सभी ने मिलकर गाड़ी में बैठे उनके बेटे,भाई और भतीजे के साथ मारपीट की। जैसे तैसे तीनों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान आरोपियों ने उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए।
आरोप है कि बाद में रिशाल, निज्जर,अकबर , अरशद ,नूर मोहम्मद, राशिद और आकिल सहित करीब 26 लोगों ने उनके घरों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर उनके भाई,बेटी और अन्य लोगों के साथ मारपीट की।
ताहिर हुसैन ने बताया कि उनके भाई आसू, बेटी फरहाना और खुर्शीद को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी आरोपियों ने पथराव किया। बाद में आरोपी वहां से भाग गए। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहां आसू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
आंकेड़ा पुलिस के मुताबिक पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आंकेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामवीर ने बताया कि झगड़े की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। इस मामले में दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर 26 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
