नूंह में शक्ति रोड के निर्माण व अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग, शिकायत सीएम विंडो पर दर्ज।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह शहर के प्रमुख मार्गों में शामिल अग्रवाल बुक डिपो से शक्ति रोड होते हुए गोंदाराम चौक तक के मार्ग के निर्माण एवं अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर अब मामला सीएम विंडो (शिकायत निवारण पटल) तक पहुंच गया है। लंबे समय से लंबित पड़ी इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने हरियाणा सरकार के शिकायत निवारण पोर्टल पर गुहार लगाई है।

हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सीएम विंडो पोर्टल की व्यवस्था की गई है, ताकि यदि किसी विभाग द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा हो तो शिकायत दर्ज कराकर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसी क्रम में नूंह शहर की एक गंभीर समस्या अब सीएम विंडो पर दर्ज कराई गई है।

शिकायतकर्ता नवीन कुमार पुत्र रती राम, निवासी वार्ड नंबर-5, बघेल मोहल्ला, नजदीक अग्रवाल बुक डिपो, नूंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके घर के सामने से गुजरने वाली शक्ति रोड नूंह शहर में प्रवेश करने का एक मुख्य मार्ग है। यह सड़क पहले लगभग 18 फुट चौड़ी थी, लेकिन पिछले कई वर्षों से लोगों द्वारा सीढ़ियां, चबूतरे व अन्य स्थायी ढांचे बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके चलते सड़क की चौड़ाई घटकर मात्र 8 से 10 फुट रह गई है।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि यह मार्ग पिछले 5 से 6 वर्षों से पूरी तरह टूटा हुआ है, जिसमें जगह-जगह बड़े गड्ढे बन चुके हैं। हालात इतने खराब हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह मार्ग नगर परिषद नूंह के अंतर्गत आता है और नेशनल बिल्डिंग कोड 2019 के अनुसार इसकी चौड़ाई 18 फुट होनी चाहिए।

नवीन कुमार ने आगजनी जैसी आपात स्थितियों का जिक्र करते हुए बताया कि सड़क संकरी होने के कारण दमकल की गाड़ी तक यहां से नहीं गुजर सकती, जबकि यह शहर में प्रवेश का एक अहम मार्ग है। इसके अलावा सड़क के किनारे बनी नालियों को मदरसा प्रबंधन द्वारा स्थायी निर्माण कर बंद कर दिया गया है, जिससे सीवर जाम रहता है और गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। इससे क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध के हालात बने रहते हैं।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार नगर परिषद के अधिकारियों, पार्षद और अध्यक्ष से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराकर मांग की गई है कि उक्त मार्ग की पैमाइश कराकर अवैध अतिक्रमण हटाया जाए और सड़क का शीघ्र जीर्णोद्धार कराया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *