यूपी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लौटा सरपंचों का प्रतिनिधि मंडल
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा सरकार की सराहनीय पहल के चलते कनीना विकास खंड के सरपंचों का प्रतिनिधि मंडल पांच दिवसीय भ्रमण कर मंगलवार को वापिस लौट आया अया है। ये दल 25 दिसंबर को अंतर राज्य पंचायती प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश की विशेष पंचायत तथा आगरा, मथुरा, वृंदावन फतेहपुर सिकरी का भ्रमण करके आया है। इस दल में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर कोटिया, उप प्रधान डिम्पल कैमला सहित सरपंच मिंटू गोमला, हरिओम पोता, राहुल खैराना, संजीता बचीनी, सपना करीरा, प्रदीप मुडायान तथा ग्राम सचिव दिनेश सुहाग शामिल थे। उन्होंने इसे सरकार की अच्छी पहल बताते हुए पंचायत विकास के कार्यों को बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। सरपंचों ने पंचायत समिति कनीना व जिला परिषद का आभार व्यक्त किया है।
कनीना-फतेहपुर सीकरी में उपस्थित कनीना के सरपंचों का प्रतिनिधि मंड।
