कनीना में एसडीजेएम कोर्ट भवन के निर्माण की मांग को लेकर डीसी व डीजे से मिला वकीलों का प्रतिनिधिमंडल
वर्क सस्पेंड कर चैथे दिन भी रहे हडताल पर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडीजेएम कोर्ट भवन के निर्माण की मांग को लेकर कनीना में बीती 2 दिसंबर से बार एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया अनिश्चतकालीन धरना बृहस्पतिवार को चैथे दिन भी जारी रहा। अधिक्ताओं ने कहा कि इस दौरान वर्क सस्पेंड रहेगा। हालांकि वकीलों के शिष्टमंडल ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश नारनौल व जिला उपायुक्त नारनौल से बातचीत की थी जो बेनतीजा रही। बार एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव ने बातया कि कनीना में 2016 में एसडीजेएम कोर्ट शुरू हुआ था। बिना आधारभूत संरचना के यहां पर दो स्थाई तथा एक साप्ताहिक कोर्ट संचालित है। जहां विभिन्न प्रकार के सात हजार केस विचाराधीन हैं। 8 वर्ष बाद भी यहां कोर्ट भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। जबकि अधिवक्ताओं द्वारा पहले भी सांकेतिक धरना दिया जा चुका है। उच्च अधिकारियों से भी संपर्क साधा गया था जिन्होंने शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि न्यायालय भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो वकीलों द्वारा आंदोलन का रूख अपनाया जाएगा। इस पर कनीना बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उपस्थित थे।